आज हम जानेंगे कि blogger blog में old post को present Date में Republish कैसे करें. यदि आप एक blogger है तो आपको रोज अपने blog में जानकारी update करनी पड़ती है. कुछ ऐसे भी blogger है जो इस तरह के content डालते है जो बाद के समय में भी काम आएगी. ऐसे content long समय के लिये काम आते है.
Content वो होता है जो हम blogger पर लिखते है. हर blogger का फर्ज होता है कि वो updated content share करें. ऐसा करने से पुराने visitor भी आपके उस content को पढ़ने आते है क्योंकि आपने उस में नई जानकारी जोड़ी हैं. आप सिर्फ उन्हीं content को इस ट्रिक से update करे जो आज के date में भी उपयोगी हैं. आप उन post को update ना करें जो आज के समय में उपयोगी नहीं है.
Google और Visitor को updated content पसंद होता हैं. इस से आपकी post की रैंक भी बढ़ती है. कहीं आप अपने सारे content को update ना करने लग जाए. आप को जब उस topic से रेलीटेड फ्रेश जानकरी मिले तो आप post में उस जानकरी को update कर दे फिर आप नीचे दिए गए ट्रिक को यूज़ करें.
मान लिया कि आपने किसी post का link शेयर किया और फिर आपने उस link को update किया तो आपका पुराना वाला link expire हो जाएगा. ऐसा करने से वह post blog में recent post में नहीं आएगा. इस से आपके daily visitor को पता नहीं चल पाएगा कि आपने कोई post update किया हैं. Post update करने से आपके नए visitor को नया content मिल जाएगा और पुराने visitor को ये पता चल जाएगा कि content update हुआ हैं. ये तरीका सिर्फ Blogger Plateform वालों के लिए हैं.
Blogger Blog में Old Post को Present Date में Republish करने का तरीका
1) सबसे पहले आप Blogger.Com पर जाकर Post सेक्शन में published post के edit पर क्लिक करें.
2) फिर आप right side में post settings पर Published On पर क्लिक करें.
3) फिर आपको दो ऑप्शन दिख रहे होंगे तो आप automatic पर क्लिक करके done पर क्लिक करें.
4) फिर आप ऊपर Update पर क्लिक कर दे. अब आपका post update हो चुका है.
इस तरीके से आप post को update करते रहे जिस से आपके blog पर traffic बढेगा. इस तरीक़े से आप old post को present date पर republish कर सकते हैं. आपको हमारा यह post कैसे लगा. अगर आपका हमसे कोई सवाल है या कोई भी सुझाव है तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं.
![]() |
How to change post date in blogger in hindi |
Google और Visitor को updated content पसंद होता हैं. इस से आपकी post की रैंक भी बढ़ती है. कहीं आप अपने सारे content को update ना करने लग जाए. आप को जब उस topic से रेलीटेड फ्रेश जानकरी मिले तो आप post में उस जानकरी को update कर दे फिर आप नीचे दिए गए ट्रिक को यूज़ करें.
मान लिया कि आपने किसी post का link शेयर किया और फिर आपने उस link को update किया तो आपका पुराना वाला link expire हो जाएगा. ऐसा करने से वह post blog में recent post में नहीं आएगा. इस से आपके daily visitor को पता नहीं चल पाएगा कि आपने कोई post update किया हैं. Post update करने से आपके नए visitor को नया content मिल जाएगा और पुराने visitor को ये पता चल जाएगा कि content update हुआ हैं. ये तरीका सिर्फ Blogger Plateform वालों के लिए हैं.
Blogger Blog में Old Post को Present Date में Republish करने का तरीका
1) सबसे पहले आप Blogger.Com पर जाकर Post सेक्शन में published post के edit पर क्लिक करें.
2) फिर आप right side में post settings पर Published On पर क्लिक करें.
3) फिर आपको दो ऑप्शन दिख रहे होंगे तो आप automatic पर क्लिक करके done पर क्लिक करें.
4) फिर आप ऊपर Update पर क्लिक कर दे. अब आपका post update हो चुका है.
इस तरीके से आप post को update करते रहे जिस से आपके blog पर traffic बढेगा. इस तरीक़े से आप old post को present date पर republish कर सकते हैं. आपको हमारा यह post कैसे लगा. अगर आपका हमसे कोई सवाल है या कोई भी सुझाव है तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं.
Bahut hi achha likha hai
ReplyDeleteEsse hi likhte raho